राजिम कुंभ कल्प के आखिरी दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, CM विष्णु देव साय की मौजूदगी में हुआ भव्य समापन
Rajim Kumbh Kalp: छत्तीसगढ़ के राजिम में 12 फरवरी से माघ पूर्णिमा के दिन शुरू हुए राजिम कुंभ कल्प(Rajim Kumbh Kalp) मेला आज 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य समापन हुआ.
राजिम कुंभ कल्प का समापन, CM विष्णु देव साय हुए शामिल
इस ऐतिहासिक आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
महाशिवरात्रि पर उमड़ी भीड़, नागा साधुओं ने की पेशवाई
राजिम कुंभ कल्प के अंतिम दिन और महाशिवरात्रि पर नागा साधुओं ने पेशवाई निकाली है. इस भव्य पेशवाई के साथ-साथ हजारों की संख्या में नागा साधु शामिल हुए. वहीं जगह-जगह रूककर नागा साधुओं ने लाठियों की प्रदर्शनी भी दिखाई. भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जहां विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए. संगम में नागा साधुओं ने डुबकी भी लगाई है.
विजय शर्मा और तोखन साहू ने संगम में लगाई डुबकी
आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने त्रिवेणी संगम पर साधु-संतों के साथ डुबकी लगाई. शाही स्नान के बाद विजय शर्मा ने भगवान राजीव लोचन का पूजन-अर्चन कर प्रदेश की समृद्धि और उन्नति का आशीर्वाद मांगा, उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि केवल पर्व नहीं, बल्कि हमारी आध्यात्मिक परंपरा, भक्ति और सनातन संस्कृति का महोत्सव है, जो हमें जीवन में संयम, त्याग और साधना का मार्ग दिखाता है.