Chhattisgarh: हिरमी सीमेंट संयंत्र ने चलाया ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ अभियान, ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की गई पहल

Chhattisgarh News: हिरमी में स्वच्छता की अलख जगाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के महत्व को समझाने के उद्देश्य से हिरमी सीमेंट संयंत्र ने 'स्वच्छता पखवाड़ा' कार्यक्रम का आयोजन किया है.
Chhattisgarh News

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

– अजय यादव 

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार में स्वच्छता की अलख जगाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के महत्व को समझाने के उद्देश्य से हिरमी सीमेंट संयंत्र ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस पहल के तहत संयंत्र के ग्रामीण विकास विभाग और माइंस की संयुक्त भागीदारी से समीपवर्ती गांवों में जागरूकता फैलाने के लिए कई अनोखे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

हिरमी सीमेंट संयंत्र ने चलाया ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ अभियान

इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनने के लिए स्कूली छात्र, महिला समूहों की सदस्याएं, और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि इसमें पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, और निबंध लेखन प्रतियोगिता जैसी क्रिएटिव गतिविधियों के जरिए ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही, स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे गांव में स्वच्छता का संदेश फैलाया गया. संयंत्र द्वारा आयोजित इस ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” पर आधारित है। इस कार्यक्रम में गीत और भाषणों के माध्यम से भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वे अपने घर और आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी को गंभीरता से समझें और अपनाएं.

ये भी पढ़ें- बस्तर के धुड़मारास-चित्रकोट ग्राम को मिला बेस्ट टूरिज्म विलेज का सम्मान, प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मिलकर जताई खुशी

ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की पहल

हिरमी सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है. संयंत्र के प्रवक्ता ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि स्वच्छता न केवल एक आदत बने, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा बन जाए। ग्रामीणों के सहयोग से हम इस अभियान को सफल बनाना चाहते हैं, ताकि स्वच्छता का यह संदेश दूर-दूर तक फैले.”

कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान को व्यापक रूप से प्रसारित करने के लिए जगह-जगह पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के फायदों के बारे में बताया जा रहा है और साथ ही उन्हें इससे जुड़ी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें