Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, नक्सल प्रभावित 7 पड़ोसी राज्यों के DGP की लेंगे बैठक
Chhattisgarh: गृहमंत्री अमित शाह 3 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है, रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलियों के खिलाफ आज इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक लेंगे. छत्तीसगढ़ समेत नक्सल प्रभावित 7 पड़ोसी राज्य के मुख्य सचिव और DGP शामिल होंगे.
चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम में करेंगे दर्शन अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह चंपारण के लिए होंगे रवाना. वो मेफेयर रिसोर्ट से सीधे एयरपोर्ट जानयेंगे. चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम में दर्शन करेंगे. अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय भी रवाना होंगे. दर्शन के बाद 11.40 बजे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम साय वापस लौटेंगे. रिसोर्ट से एयरपोर्ट तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें- अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 47 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
7 राज्यों के DGP शामिल होंगे
छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह मुख्य सचिव, डीजीपी और अधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग बैठक लेंगे. इसमें छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के ऑफिसर भी शामिल होंगे। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी. 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे और इसी के साथ ही उनका छत्तीसगढ़ दौरा खत्म होगा। केंद्रीय गृहमंत्री पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी कर सकते हैं.