Chhattisgarh: मुंगेली में बारिश के पानी से टूटकर बह रही पुलिया, सड़क हो गई ध्वस्त, ग्रामीण परेशान
Chhattisgarh News: मुंगेली जिले के घोरपुरा गांव से रजपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित पुलिया ढह चुकी है. टुकड़े-टुकड़े होकर यह पुलिया टूट टूटकर पानी के बहाव में बह रही है जिसकी वजह से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. खासकर बारिश के दिनों में यहां ग्रामीणों को बड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है तो वही स्कूली बच्चे की पढ़ाई भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है पुल में पानी बहने की वजह से पिछले दिनों सायकल सहित एक स्कूली बच्चा इस पुलिया में गिर गया था. जिसे ग्रामीणों की मदद की किसी तरह से बचाया गया.
यही डर की वजह से यहां के बच्चे पिछले एक हफ्ते से स्कूल नही जा पा रहे है. ऐसा नही है कि विभागीय अधिकारी या जनप्रतिनिधियों को जानकारी नही है बल्कि जानकारी के बावजूद व्यवस्था दुरुस्त नही की गई जिसकी वजह से यहां बड़े हादसे हो सकते है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर यहां आवागमन करते है. पुलिया टूट जाने की वजह से ग्रामीण यहां व्यवस्था के तहत खम्भे रखकर पुलिया को पार कर रहे है अगर हालत ऐसी ही रहा तो इस बारिश पुल पूरी तरह से बह जाएगा.
ये भी पढ़ें- योग्यता नहीं होने के बाद भी बना दिया जूनियर इंजीनियर, हाई कोर्ट ने कैट का आदेश किया निरस्त
बिलासपुर क्षेत्र में कई जगह ऐसे हालात
सिर्फ मुंगेली नहीं बिलासपुर क्षेत्र में सड़क और पुल पुलिया की स्थिति अच्छी नहीं है. मुख्य मार्ग के अलावा कॉलोनी के भीतर की सड़क भी टूटी-फटी पड़ी है और लोग लगातार विधायक और अन्य पदाधिकारी से सड़कों को सुधारने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल तक की स्थिति नहीं सुधरी है. बिलासपुर में ज्यादातर अवैध कॉलोनी का ऐसा हाल है जहां सड़के कच्ची है और बिजली की व्यवस्था वैसे ही उपलब्ध कराई गई है कि बांस बल्लियों के सहारे उनके घरों तक बिजली पहुंचाई जा रही है। कुल मिलाकर बारिश के दिनों में लोगों को खूब परेशानी हो रही है.