Chhattisgarh: CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू स्थगित, आयोग ने दिया अपडेट

Chhattisgarh News: सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 परीक्षा का दस्तावेज सत्यापन/इंटरव्यू को स्थगित किया गया है. आयोग में नये सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई, जिसके कारण दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार कार्यक्रम को स्थगित किया गया, इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्थगन की सूचना जारी कर दी है.
Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

Chhattisgarh News: सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 परीक्षा का दस्तावेज सत्यापन/इंटरव्यू को स्थगित किया गया है. आयोग में नये सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई, जिसके कारण दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार कार्यक्रम को स्थगित किया गया, इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्थगन की सूचना जारी कर दी. लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि नई तारीखें कुछ दिन बाद घोषित की जाएंगी. संशोधित कार्यक्रम को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

Chhattisgarh news
स्थगन की सूचना जारी

इंटरव्यू के लिए 703 उम्मीदवारों की हुई थी घोषणा

बता दें कि पीएससी-2023 के तहत हुई मेंस परीक्षा के नतीजे हाल में घोषित किए गए थे. यह परीक्षा 242 पदों के लिए हुई थी, इसलिए इंटरव्यू के लिए पदों से  703 उम्मीदवारों को पात्र घोषित किया गया था. इनका इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया गया था और दस्तावेज सत्यापन भी होना था. माना जा रहा है कि नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

 

ज़रूर पढ़ें