अंबिकापुर में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 5 घंटे से कार्रवाई जारी
आईटी की रेड
CG News: आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के घर पर ED की टीम ने दबिश दी. वहीं दूसरी तरफ अंबिकापुर में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के कई ठिकानों पर IT की टीम ने छापेमारी की है.
कांग्रेस नेता के ठिकानों पर IT की रेड
अंबिकापुर में आईटी की टीम ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दुतेन्द्र मिश्रा के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है. जिसमें 20 से ज्यादा अधिकारी कार्रवाई कर रहे है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘काका’ को ‘बाबा’ का साथ, बुरे वक्त में भूपेश बघेल के घर पहुंचे TS सिंहदेव
5 घंटे से कार्रवाई जारी
आईटी की टीम ने गांधीनगर में दुतेन्द्र मिश्रा के व्यापारिक प्रतिष्ठान श्री कल्याण ट्रेडर्स में इनकम टैक्स की चोरी की आशंका पर छापेमारी की. वहीं कोरबा आयकर विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंची है. पिछले 5 घंटे से अंबिकापुर में कार्रवाई चल रही है. बता दें कि कांग्रेस के नेता ठेकेदारी के धंधे से जुड़े हैं. अलग-अलग सरकारी विभागों में ठेकेदारी का काम करते है.