Jashpur: 9 भागी तो 10वीं पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर जंगल में छिपाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा

Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां के बगीचा थाने के सुलेसा में एक पति ने चोरी के शक में अपनी 10वीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में पत्तियों से छिपा दिया.
CG News

आरोपी शख्स

Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां के बगीचा थाने के सुलेसा में एक पति ने चोरी के शक में अपनी 10वीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में पत्तियों से छिपा दिया. वहीं 5 दिन बाद चरवाहों ने जंगल में सड़ी-गली लाश को देखा तब खुलासा हुआ.

9 भागी तो 10वीं पत्नी को उतारा मौत के घाट

जशपुर में एक शख्स की 9 बीवी भाग गई. वहीं उसने अपनी 10वीं पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी अपने भतीजे की शादी से साड़ी चावल और एक बॉटल तेल चुराकर भाग रही थी. इसी से नाराज पति ने जंगल में पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद जंगल में पत्तियों से शव को छिपा दिया. हत्या के 5 दिन बाद चरवाहों ने जंगल में सड़ी-गली लाश दिखीं.

ये भी पढ़ें- सुरक्षाजवानों को मिली बड़ी सफलता, गढ़चिरौली में 40 लाख के 4 ईनामी नक्सलियों को किया गिरफ्तार

आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

शव मिलने के बाद मामले में खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं SP ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका, आरोपी की पत्नी थी, आरोपी के और भी पत्नी हैं. इसकी जानकारी पुलिस जांच में नहीं है. नौ और पत्नियों की बात भ्रामक है.

ज़रूर पढ़ें