Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, सदस्यता अभियान को लेकर करेंगे रिव्यू मीटिंग, निकाय चुनाव पर होगी चर्चा
Chhattisgarh News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एकदिवसीय प्रवास पर कल छत्तीसगढ़ आएंगे. जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे रायपुर पहुंचेंगे.कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित सभी मंत्री, विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दौरे के दौरान 6 घंटे तक छत्तीसगढ़ में रहने वाले हैं इस दौरान छत्तीसगढ़ की साय सरकार के कामकाज और संगठन के कामकाज की भी समीक्षा कर दिशा निर्देश देते हुए नजर आएंगे. जेपी नड्डा के दौरे की सारी तैयारियां कर ली गई है. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव की व्यस्तता के बीच आ रहें हैं,इससे पता चलता है कि यह कितना महत्वपूर्ण काम है.सदस्यता हमारा प्राथमिक कार्य है.कांग्रेस परिवार सापेक्ष संगठन है.
BJP जबरदस्ती प्रलोभन देकर सदस्यता अभियान में मिलाने की कोशिश कर रही
जेपी नड्डा के दौरे पर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसा है.उन्होंने कहा कि भाजपा को मालूम हैं. जहाँ-जहाँ भाजपा की सरकार हैं. जबरदस्ती प्रलोभन देकर सदस्यता अभियान में मिलने की कोशिश कर रहे हैं. महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को कहा गया हैं,
कि सदस्यता नहीं लेंगे तो पैसे नहीं आयेगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ऐसे समय में प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं जब छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान चल रहा है ऐसे में सदस्यता अभियान की समीक्षा कर दिशा निर्देश भी देते हुए नजर आएंगे. अब देखना होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष की समीक्षा और निर्देशों के बाद प्रदेश में सदस्यता अभियान को कितना गति मिल पाता है.