Chhattisgarh: एक और वकील को दी गई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी, किरण सिंह देव ने ली अरुण साव की जगह
Chhattisgarh: पेशे से अधिवक्ता किरण सिंह देव बस्तर संभाग की एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर से चुनाव जीतकर आए हैं.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ मे भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) को सौंपी है. हाल ही में विधायक किरण सिंह देव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा के इस फैसले ने फिर सबको चौका दिया है. दरअसल, पार्टी ने पेशे से अधिवक्ता किरण सिंह देव को यह जिम्मेदारी दी है.
कौन हैं किरण सिंह देव
बस्तर संभाग के जगदलपुर से आने वाले किरण सिंह देव जमींदार परिवार से तालुक रखते हैं. पेशे से अधिवक्ता किरण सिंह देव बस्तर संभाग की एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर से चुनाव जीतकर आए हैं. युवा मोर्चा से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने के बाद 2009 में किरण सिंह देव ने कांग्रेस के प्रत्याशी जतिन जायसवाल को हराया और महापौर बने. भाजयुमो जिला अध्यक्ष बस्तर के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा संगठन के कई पदों पर भी रहे हैं. किरण देव ने 1985 में बीएससी की डिग्री लेने के बाद 1989 में एलएलबी किया और फिर वकालत शुरू की.
वहीं अरुण साव ने 1996 में सिविल न्यायालय मुंगेली से वकालत की और इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में वकालत शुरु की. इसके बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में उप शासकीय अधिवक्ता, शाकीय अधिवक्ता और उप महाधिवक्ता जैसे पदों में रहे. अरुण साव का नाम कई बार जज के लिए भी आगे रहा.
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा का कहना है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव दोनों का अधिवक्ता होना एक संयोग मात्र है. किरण सिंह देव को संगठन का अनुभव है. इसके आलावा आदिवासी क्षेत्र से आते हैं और वे साफ-सुथरी छवि के नेता हैं.