चूहा मारने के लिए टमाटर में रखा था जहर, गलती से बन गई चटनी, मौत से घर में पसरा मातम
मृतिका और उसका पति
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चूहा मारने के लिए जहर डाले गए टमाटर की चटनी खाने से महिला की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद महिला इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
जहरीले टमाटर की चटनी खाकर महिला की मौत
कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के बिंझरा गांव में चूहा मारने के लिए जहर डाले गए टमाटर की चटनी खाने से महिला की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उस टमाटर को महिला के पति ने गलती से गिरा समझकर उपर टोकरी में रख दिया था.
ये भी पढ़ें- CG Panchayat Election: बाइक पर बैठ वोट डालने पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अपने गांव में डाला वोट
बता दें कि बिंजरा गांव में कार्तिक राम मजदूरी करता है. उसे फोन पर जानकारी मिली की उसकी पत्नी बसंती की हालत खराब है, और उल्टी-दस्त कर रही है. जब मौके पर पहुंचा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले ही बसंती टमाटर की चटनी खाई है.