Chhattisgarh: मैनपाट में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के लिए माझी जनजाति सहित अन्य की जमीन पर किया गया कब्जा, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Chhattisgarh News: सरगुजा जिले के मैनपाट में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खोला गया, लेकिन इसके लिए प्रशासन ने जितनी जमीन आबंटित की गई उससे अधिक जमीन पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जिम्मेदारों ने कब्जा कर लिया और फेंसिंग करा दी. इसमें यहां के माझी जनजाति और यादव समाज के लोगों की जमीन फंस गई है. जांच में भी साफ हुआ है, कि पीटीएस के अधिकारियों ने किसानों की जमीन पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है. सबसे बड़ी बात निजी जमीन के साथ आसपास के करीब 24 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा पीटीएस के अफसरों ने किया है.
मैनपाट में आबंटित जमीन से ज्यादा पर किया गया कब्जा
मैनपाट के बारिमा में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 30 एकड़ सरकारी जमीन आबंटित किया गया था, लेकिन उस जमीन से लगे सेटलमेंट की जमीन पर पीटीएस ने कब्जा कर लिया. इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई. तहसीलदार ने जांच की, जांच में शिकायत सही मिली और तहसीलदार ने जांच में लिखा कि बिना अधिग्रहण के जमीन पर कब्जा किया गया है. इस जांच को एक साल हो गया लेकिन अब पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिला है. कहा जा रहा उन्हें इस जमीन के बदले दूसरी जमीन दी जाएगी इसके लिए कार्यवाही की जा रही है लेकिन वाकई में इसके लिए पहल हो भी रहा है या नहीं इसकी सच्चाई अफसर भी नहीं बता रहें हैं.
ये भी पढ़ें- पीयूष साहू को EOW ने किया गिरफ्तार, निलंबित IAS रानू साहू का भाई है पीयूष
कलेक्टर ने दिया 12 हेक्टेयर जमीन, पर 37 हेक्टेयर में कर लिया कब्जा
तहसीलदार के जांच रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम बरिमा तहसील मैनपाट स्थित सरकारी जमीन 53.437 हेक्टेयर भूमि में से रकबा 12.378 हेक्टेयर भूमि न्यायालय कलेक्टर जिला सरगुजा के आदेश के तहत पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय को आबंटित किया गया है। जबकि वर्तमान में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय द्वारा रकबा 37.378 हेक्टेयर भूमि में फेंसिंग तार लगाकर कब्जा किया गया है. इस 37.378 हेक्टेयर भूमि में खसरा नंबर 576 रकबा 0.186, खसरा नंबर 577 रकबा 0.526, 1007/49 में से रकबा 0.200 हे० भूमि निजी खाते की भूमि है.
वहीं खसरा नंबर 576 रकबा 0.186, खसरा 577 रकबा 0.526 हेक्टेयर भूमि सरगुजा सेटलमेंट की भूमि है. जो सेटलमेंट में प्राण माझी, बुढा माझी के नाम पर दर्ज है। खसरा 576 रकबा 0.186 हेक्टेयर भूमि वर्तमान राजस्व अभिलेख में मंगल साय, सुखलाल, चन्दन, बुद्ध, शनि, सोमारी देवा मीठल, ऐतवारी माझी, प्रेम साय, बिरबल, रूपसाय, गूंजी, उदवासो, बंधन मांझी और इन्द्रावति यादव के नाम पर दर्ज है.