Chhattisgarh: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से कम होंगी कीमतें, यहां देखें नई रेट की लिस्ट

शराब
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की कीमतों को कम करने जा रही है. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं. नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी.
शराब की कीमतें होंगी कम
1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें कम होंगी. इसके लिए सरकार ने नई रे की लिस्ट जारी की है. मतलब यह हुआ कि, 1000 रुपये की बोतल पर 40 रुपये तक कीमत कम हो जाएगी. नए निर्णय के मुताबिक, मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा प्रदेश में नहीं बिकेगा.
ये भी पढ़ें- रायपुर-अभनपुर के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, सिर्फ इतने रुपये में होगा सफर
आबकारी नीति को कैबिनेट में मिली थी मंजूरी
कैबिनेट मीटिंग में आबकारी नीति को मंजूरी मिली थी. जिसके तहत विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5% अतिरिक्त आबकारी शुल्क खत्म कर दिया गया. इससे मीडियम और महंगी रेंज की विदेशी शराब की कीमतें घटेंगी. इसके दो फायदे होंगे.
- पहला, छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब अब सस्ती मिलेगी, जिससे लोगों को अधिक कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी.
2. दूसरा, दूसरे राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी (स्मगलिंग) पर रोक लगेगी. सरकार का मानना है कि जब शराब की कीमतें समान होंगी, तो अवैध रूप से शराब लाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इससे राज्य के राजस्व को भी फायदा होगा और बाजार में संतुलन बना रहेगा.