Chhattisgarh में सरकारी छुट्टियां घोषित, जानें इस साल कितने दिन रहेगा स्थानीय अवकाश
महानदी भवन
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार की ओर से साल 2025 के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस साल 3 दिन स्थानीय अवकाश रहेगा.
3 दिनों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित
सामान्य प्रशासन विभाग ने रायुपर के लिए तीन दिनों के स्थानीय अवकाश की घोषणा की है. ये छुट्टियां छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए हैं.
इन 3 दिनों के लिए स्थानीय छुट्टी की घोषणा
जारी आदेश के मुताबिक, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त 2025, महाष्टमी पर 30 सितंबर 2025 और दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन 21 अक्टूबर 2025 को स्थानीय अवकाश रहेगा.
इन पर लागू नहीं होगा आदेश
आदेश में यह भी कहा गया है कि यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ में साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर
छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन की ओर से साल 2025 के लिए पहले ही छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया जा चुका है. इस साल के लिए सामान्य अवकाश और ऐच्छिक अवकाश घोषित हो चुके हैं. ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से सरकारी कर्मचारियों को स्वेच्छानुसार सिर्फ 3 ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी. बैंकोें की वार्षिक लेखाबंदी 01 अप्रैल सोमवार का अवकाश के केवल बैंक और कोषालयों के लिए घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के Exit Polls पर CM विष्णु देव साय बोले- इस बार BJP की बनेगी सरकार
देखें इस साल के सामान्य अवकाश की लिस्ट
- मॉ शाकंभरी जयंती और छेरछेरा- 13 जनवरी
- महाशिवरात्रि- 26 फरवरी
- होली- 14 मार्च
- भक्त माता कर्मा जयंती -25 मार्च
- ईद-उल-फितर- 31 मार्च
- महावीर जयंती- 10 अप्रैल
- डॉ. अंबेडकर जयंती-14 अप्रैल
- गुड फ्राइडे- 18 अप्रैल
- बुद्ध पूर्णिमा-12 मई
- ईद-उल-जुहा (बकरीद)- 07 जून
- कबीर जयंती- 11 जून
- हरेली- 24 जुलाई
- विश्व आदिवासी दिवस- 9 अगस्त
- रक्षाबंधन- 9 अगस्त
- स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त
- कृष्ण जन्माष्टमी-16 अगस्त
- हरितालिका (तीज पर्व) – 26 अगस्त
- ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)- 6 सितंबर
- दशहरा (विजयादशमी) और महात्मा गांधी जयंती- 2 अक्टूबर
- दीवाली- 20 अक्टूबर
- छठ पूजा- 27 अक्टूबर
- गुरुनानक जन्म दिवस- 5 नवम्बर
- गुरुघासी दास जयंती- 18 दिसंबर
- क्रिसमस दिवस- 25 दिसंबर
- (गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, रामनवमी 06 अप्रैल और मोहर्रम 06 जुलाई को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किए गए )