Chhattisgarh: बेमेतरा ब्लास्ट मामले में लापता 7 मजदूरों के परिवारों को प्रबंधन ने दी 30-30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
Chhattisgarh News: बेमेतरा के स्पेशल ब्लास्ट फैक्ट्री में हुए हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. शनिवार सुबह 7:57 बजे बारूद फैक्ट्री के पीईटीएन यूनिट में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि दो मंजिला बिल्डिंग जमीनदोज़ हो गई. वहां काम करने वाले लोगों के चिथड़े उड़ गए. एक के मौत की पुष्टि हुई थी और कई लोग लापता बताए जा रहे थे. वहीं अब प्रबंधन की तरफ से लापता मजदूरों के परिवार को 30-30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता डी गई है.
लापता मजदूरों के परिवार को मिला 30-30 लाख रुपए
विस्तार न्यूज की खबर का असर हुआ है, विस्तार न्यूज ने लगातार इस मुहिम में जुटी थी. आज बेमेतरा ब्लास्ट में लापता 7 मजदूरों के परिवार को फैक्ट्री प्रबंधन ने 30-30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. जिसमें एक चेक 10 लाख का दिया गया है, और दूसरा चेक 19 लाख और इसके साथ एक लाख कैश दिया गया है.
विस्तार न्यूज ने सुबह दी थी 30 लाख के मुआवजे की जानकारी
बता दें की विस्तार न्यूज ने सुबह ही पीड़ित परिवारों के परिजनों को 30-30 लाख देने की बात बताई थी. जिस पर अब मुहर लग गई है. बता दें कि मालिक संजय चौधरी से पीड़ित परिजनों ने की बातचीत थी और फैक्ट्री के मालिक ने पीड़ित के परिजनों को 30 लाख देने का ऑफर किया था.