Chhattisgarh: विधानसभा में MLA राजेश मूणत ने सीडी कांड का मुद्दा उठाया, गृहमंत्री ने बिरनपुर व धर्मांतरण जैसे कई मामलों पर विपक्ष को घेरा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र आज तीसरा दिन है, वहीं सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. आज सदन में नक्सलवाद का मुद्दा उठा जिस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. वहीं विधायक राजेश मूणत ने सीडी कांड का मुद्दा उठाया.
अब कांग्रेस CBI-CBI रट रही है – राजेश मूणत
विधायक राजेश मूणत ने सीडी कांड का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि सीडी कांड का केस ओपन होना चाहिए. CBI को इसी की वजह से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बैन किया था. अब इस पर जांच होनी चाहिए. जो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सीबीआई को बैन किया था, वहीं अब CBI-CBI रट रही है. वहीं अजय चंद्राकर ने कहा कि सीडी कांड में जांच की मांग विधायक कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.
स्थगन की ग्राहता पर गृहमंत्री ने दिया जवाब
विपक्ष के स्थगन की ग्राहता पर चर्चा डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बिरनपुर मामला, नारायणपुर धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर भिलाई में युवक की हत्या जैसे कई मामले उठाते हुए विपक्ष को जवाब दिया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बलौदा बाजार घटना में कांग्रेस विधायक गीता प्राण लहरे और देवेंद्र यादव का भी वीडियो सामने आता है. जांच एजेंसी है, जांच कर रही है. सीबीआई अनेक मामलों में जांच कर रहा है.कोयला घोटाला में भी कार्रवाई की जा रही है, कोयला का व्यापार पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है.