Chhattisgarh: प्रदूषित वातावरण के पोल्ट्री फार्म में बन रहा माँ बम्लेश्वरी का प्रसाद, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच में हुआ खुलासा

Chhattisgarh News: तिरुपति के श्री प्रसादम में मिलावट के बाद से खाद्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है, लगातार देश के सभी राज्यों के मंदिरों में वितरण होने वाले प्रसाद की जांच की जा रहा है. ऐसे ही छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध माता बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ में भी खाद्य विभाग चौकस हो कर जांच पड़ताल में जुटा हुआ है.
Chhattisgarh news

मंदिर के लिए बना प्रसाद

– नितिन भांडेकर 

Chhattisgarh News: तिरुपति के श्री प्रसादम में मिलावट के बाद से खाद्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है, लगातार देश के सभी राज्यों के मंदिरों में वितरण होने वाले प्रसाद की जांच की जा रहा है. ऐसे ही छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध माता बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ में भी खाद्य विभाग चौकस हो कर जांच पड़ताल में जुटा हुआ है.

पोल्ट्री फार्म में बन रहा माँ बम्लेश्वरी का प्रसाद

मंदिरों में बँटने वाले प्रसाद की फैक्ट्री में जब खाद्य विभाग की टीम पहुँची थी. जहां राका गांव में मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा भोग प्रसाद इलायची दाना बनाया जा रहा था. इलायची दाना प्रसाद बनने वाली फैक्ट्री में आज दोपहर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित विभाग की टीम ने दबिश दी, फैक्ट्री में जो पाया गया वह चौकाने वाला है. संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं है. साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी दिखी. जिसमें मानक, तिथि, बैच नंबर अंकित नही है, हालांकि खाद्य विभाग की टीम ने प्रसाद का सैम्पल जांच के लिए रख लिये हैं.

ये भी पढ़ें- नारायणपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, हथियारबंद 3 सीनियर कैडर नक्सली ढेर

इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में किस तरह आस्था का केंद्र माता बम्लेश्वरी देवी, माता भवानी जैसे प्रतिष्ठित देवी को लगने वाले भोग प्रसाद के इलायची दाना किन स्थानों से तैयार किया जाता है और मंदिरों के माध्यम से सीधे हिन्दुओं के आस्था के खिलवाड़ हो रहा है. इस प्रकार चलने वाली अवैध फैक्ट्री पर शासन क्या कार्यवाही करती है जांच में आने वाली रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.

ज़रूर पढ़ें