Chhattisgarh: जिलाध्यक्षों के लिए BJP ने 34 नामों की लिस्ट की जारी, ऐतराम साहू और अनिल चंद्राकर समेत ये नाम शामिल…

CG News: छत्‍तीसगढ़ में कल बीजेपी ने 15 जिलाध्‍यक्षों के नामों का ऐलान किया था. जिसमें श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण और रमेश ठाकुर रायपुर शहर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आज बीजेपी ने महासमुंद ऐतराम साहू साहू को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही गरियाबंद और एमसीबी जिले समेत 34 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का भी ऐलान किया गया है.
CG News

CG News: छत्‍तीसगढ़ में कल बीजेपी ने 15 जिलाध्‍यक्षों के नामों का ऐलान किया था. जिसमें श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण और रमेश ठाकुर रायपुर शहर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आज बीजेपी ने महासमुंद ऐतराम साहू साहू को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही गरियाबंद और एमसीबी जिले समेत 34 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का भी ऐलान किया गया है.

ऐतराम साहू बने महासमुंद के BJP जिलाध्यक्ष

आज बीजेपी जिलाध्यक्षों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बीजेपी ने ऐतराम साहू महासमुंद का जिलाध्यक्ष बनाया है. ऐतराम साहू 1991 में भाजपा से जुड़े थे. भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2007 में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बने. 2009 में जिला कोषाध्यक्ष बने इसके बाद 2014 में जिला महामंत्री का पद संभाला. वहीं 2021 में किसान मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य रह चुके हैं. 2023 में प्रदेश भाजपा मीडिया पेनलिस्ट रहे है, वर्तमान में स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष हैं.

गरियाबंद में अनिल चंद्राकर को मिली जिम्मेदारी

इसके अलावा गरियाबंद में अनिल चंद्राकर को BJP जिला अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा कार्यालय में गरियाबंद प्रभारी श्री चन्द सुंदरानी ने इन नामों का ऐलान किया.

एमसीबी से चम्पा देवी पावले के नाम पर लगी मुहर

एमसीबी जिले के भाजपा संगठन चुनाव में जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावले बनाई गई. एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी कमल भान सिंह ने इसकी घोषणा की.

अजय साहू बने बेमेतरा के भाजपा जिलाध्यक्ष

इस लिस्ट में अजय साहू को बेमेतरा का बीजेपी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले पहले अजय साहू नवागढ़ के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. बता दें कि ये खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के करीबी है.

सक्ति में टिकेश्वर गबेल को मिली जिम्मेदारी

बीजेपी ने टिकेश्वर गबेल को सक्ती का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, बता दें कि वर्तमान में टिकेश्वर गबेल जिला महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य है.

नारायणपुर से संध्या पवार का नाम

संध्या पवार को नारायणपुर भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संध्या पवार का भाजपा कार्यालय में फूल-मालों से स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें- Raipur नगर निगम में महापौर का कार्यकाल हुआ खत्म, मीनल चौबे ने एजाज ढेबर को बताया फिसड्डी, सिंघम की भी हुई एंट्री

इसके अलावा कोरिया जिले में देवेंद्र तिवारी को बीजेपी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

कल 15 BJP जिलाध्यक्षों के नामों का हुआ था ऐलान

बता दें कल बीजेपी ने 15 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया गया था. इनमें रायपुर शहर के नए जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर और रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग बनाए गए हैं. इसकी घोषणा जिला चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने की है. रायपुर के साथ बीजापुर, कांकेर, दुर्ग, रायगढ़ समेत 15 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी.

छत्तीसगढ़ बीजेपी के 34 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित

रायपुर शहर – रमेश ठाकुर

रायपुर ग्रामीण – श्याम नारंग

भिलाई – पुरूषोतम देवांगन

दुर्ग – सुरेंद्र कौशिक

बीजापुर – घासीराम नाग

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – लालजी यादव

सूरजपुर – मुरलीधर सोनी

मुंगेली – दीनानाथ केशरवानी

रायगढ़ – अरुणधर दिवान

बलरामपुर – ओमप्रकाश जायसवाल

मोहला-मानपुर – नम्रता सिंह

कांकेर – महेश जैन

जशपुर – भरत सिंह

कोरबा – मनोज शर्मा

बालोद – चेमन देशमुख

बेमेतरा – अजय साहू

बिलासपुर (शहर) – दीपक सिंह ठाकुर

बिलासपुर (ग्रामीण) – मोहित जैसवाल

सरगुजा – भारत सिंह सिसोदिया

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सोनहट – चंपा देवी पावले

कोरिया – देवेंद्र तिवारी

कोण्डागांव – सेवकराम नेताम

खैरागढ़ – डॉ. बिसेसर साहू

प्रकाश बैस – धमतरी

महासमुंद – ऐतराम साहू

बलौदाबाजार – आनंद यादव

सुकमा – धनीराम बारसे

दंतेवाड़ा – संतोष गुप्ता

नारायणपुर – संध्या पंवार

बस्तर – वेदप्रकाश पांडे

सक्ती – टिकेस्वर गबेल

सारंगगढ़ बिलाईगढ़ – ज्योति पटेल

जांजगीर चाम्पा – अंबेश जांगड़े

गरियाबंद – अनिल चंद्राकर

ज़रूर पढ़ें