Gariaband Naxal Encounter: गरियाबंद में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 14 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल
Gariaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले में 40 घंटे से भी ज्यादा समय से सुरक्षाबल का बड़ा ऑपरेशन जारी है. इस दौरान रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर हुए हैं.
गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ अपडेट LIVE
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में 40 घंटे से ज्यादा समय से सुरक्षाबल की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर है. रविवार रात से शुरू हुआ यह ऑपरेशन अब भी जारी है. सोमवार सुबह और देर रात जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. रुक-रुक कर हुई फायरिंग में अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है. मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हो गए हैं. पढ़ें मुठभेड़ की हर लेटेस्ट अपडेट-