Chhattisgarh: बालोद और दंतेवाड़ा जिले में नीट यूजी री-एग्जाम आज, प्रदेश के 602 छात्र हो रहे शामिल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद और दंतेवाड़ा जिले में नीट यूजी री एग्जाम आयोजित की गई है. छत्तीसगढ़ के कुल 602 विद्यार्थी दोबारा नीट परीक्षा दे रहे हैं. एग्जाम का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगा. NTA ने नीट यूजी री एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए थे.
Chhattisgarh News

File Image

Chhattisgarh News: आज देश भर के 6 राज्यों में NEET-UG री एग्जाम होना है. इस एग्जाम में देश भर के 1563 छात्र नीट री-परीक्षा में बैठेंगे. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के 602 बच्चे भी शामिल होंगे.

बालोद और दंतेवाड़ा में होगी NEET UG री एग्जाम 

छत्तीसगढ़ के बालोद और दंतेवाड़ा जिले में नीट यूजी री एग्जाम आयोजित की गई है. छत्तीसगढ़ के कुल 602 विद्यार्थी दोबारा नीट परीक्षा दे रहे हैं. एग्जाम का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगा. NTA ने नीट यूजी री एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए थे. इस री एग्जाम का रिजल्‍ट 30 जून तक एनटीए जारी करेगा. जिसके बाद क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें- सुकमा के जंगल में बैठकर नकली नोट छाप रहे थे नक्सली, सुरक्षा जवानों ने 100, 500 रुपये के नोट समेत प्रिंटर किए बरामद

देशभर के 6 सेंटरों में 1563 कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा

 नीट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बढ़े विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज दोबारा नीट परीक्षा आयोजित की गई है. नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी 1563 छात्र-छात्राओं की दोबारा परीक्षा ले रहा है. देशभर के 6 सेंटरों में आज NEET UG री एग्जाम कराया जा रहा है. आज NEET UG रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले देशभर के 1563 कैंडिडेट्स NEET UG री एग्जाम देंगे.

ज़रूर पढ़ें