Chhattisgarh में प्रमोशन का दौर जारी, 155 अधिकारियों के बाद अब 12 ASI की हुई पदोन्नति
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में तबादलों के बीच प्रमोशन का दौर भी शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को 12 ASI की पदोन्नति कर उन्हें SI बना दिया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. वहीं, गृह विभाग और पुलिस विभाग ने पदोन्नति सूची जारी की है. एक दिन ही पहले ही अलग-अलग विभागों के 155 अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था.
देखें लिस्ट-
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 12 ASI को SI पद पर प्रमोट किया है. देखें लिस्ट-
– हीरालाल शाह, सूरजपुर
– कृष्ण कुमार यादव, सरगुजा
– अभय कुमार तिवारी, सरगुजा
– रमेश टोप्पो, बलरामपुर
– जवाहर तिर्की, बलरामपुर
– संग्राम सिंह, जांजगीर-चांपा
– सहदेव राम, सरगुजा
– भुनेश्वर सिंह, बलरामपुर
– शीतला प्रसाद त्रिपाठी, बिलासपुर
– अवधेश सिंह, बिलासपुर
– ममता पाण्डेय, बिलासपुर
– रफीक खान, कोरबा
ये भी पढ़ें- रायपुर से भोपाल जाने वाली IndiGo फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 45 मिनट तक फंसे रहे यात्री
155 अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति
एक दिन पहले ही 20 नवंबर को गृह विभाग, शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग सहित अलग-अलग विभागों के 155 अधिकारियों की पदोन्नति हुई थी. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए थे.
राजधानी रायपुर में इन दिनों बढ़ रहे क्राइम केस के बीच पुलिस विभाग ने ये पदोन्नती की है. रायपुर में दिवाली के पहले से लगातार मर्डर और क्राइम केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी भी जारी है. लगतार अधिकारियों का तबादला भी हो रहा है. कुछ दिनों पहले एक साथ छत्तीसगढ़ में 11 ASP (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. इसके अलावा 25 DSP और सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ था. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया था.