Chhattisgarh: नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, बीजापुर में 1 लाख के इनामी समेत 13 नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबल ने लाल आतंक पर कड़ा प्रहार किया है. बीजापुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जवानों ने में 1 लाख के इनामी समेत 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान नक्सलियों के पास से कई हथियार और विस्फोटक सामाग्री बरामद हुई है.
13 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. उसूर थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट करने के मामले में शामिल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से विस्फोटक बरामद किए हैं. ये कार्रवाई थाना उसूर, कोबरा 201, 205, 206, 210 और सीआरपीएफ 196 बटालियन ने संयुक्त रूप से की है. इसके अलावा थाना बासागुड़ा क्षेत्र में पुतकेल के ग्रामीण एवं मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 ने यह संयुक्त कार्रवाई की है. पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ थाना उसूर एवं बासागुड़ा में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
नारायणपुर में 1 नक्सली गिरफ्तार
नाराायणपुर में भी सुरक्षाबल ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की. सर्च अभियान पर निकलने जवानों ने जंगल में IED लगाने की फिराक में घूम रहे नक्सली सोमारू सलाम को गिरफ्तार किया. वह पुलिस कैंप, सड़क और अन्य विकास कार्याें में बाधा पहुंचाने, रोड काटने, नक्सल बैनर लगाने, राशन एकत्रित करने आदि का काम कर रहा था. इस बीच जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बंदूक नहीं लैपटॉप वाली नक्सली! कौन थी 45 लाख की इनामी रेणुका, मुठभेड़ में हुई ढेर
50 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर
30 मार्च को बीजापुर में एक साथ 50 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक, DIG और CRPF के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया. आत्मसमर्पित नक्सलियों में 68 लाख रुपए के इनामी 13 नक्सली भी शामिल थे.