Chhattisgarh: प्रदेश में बीज के बाद अब बीमा कराना हुआ महंगा, धान के लिए प्रति हेक्टेयर 100 रुपये का हुआ इजाफा
Chhattisgarh News: प्रदेश में खरीफ सीजन को लेकर फसल की तैयारी में लगे किसानों ने किसी भी अपरिहार्य स्थिति से बचने के लिए अपनी उपज का बीमा कराना भी शुरू कर दिया है. 31 जुलाई तक चलने वाली बीमा प्रक्रिया में अब तक अविभाजित जिले के 68 हजार किसानों ने लगभग 93 हजार हेक्टेयर फसल का बीमा करा लिया है. किसानों ने बीमा कराने के लिए करीबन पौने 9 करोड़ रुपए की राशि बीमा कंपनियों को दी है. 68 हजार किसानों ने कराया 93 हजार हेक्टेयर बीमा, 8.7 करोड़ प्रीमियम भरा है.
प्रदेश में बीज के बाद अब बीमा कराना हुआ महंगा
बता दें कि इस बार बीमा के तहत मिलने वाली राशि में इजाफा होने से किसानों को बीमा कराने के लिए अधिक प्रीमियम राशि भी जमा करनी पड़ रही है. पिछले साल के मुकाबले इस बार धान के लिए प्रति हेक्टेयर लगभग 100 रुपए का इजाफा हुआ है. ऐसे ही अन्य फसलों के लिए भी प्रीमियम की राशि बढ़ गई है. बीमा की प्रीमियम राशि बढ़ने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार किसानों को धान सिंचित के लिए 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बीमा धन कर दिया गया है. ऐसे ही धान सिंचित के लिए 45 हजार रुपए की राशि तय की गई है. बीमा की प्रीमियम राशि बढ़ने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार किसानों को धान सिंचित के लिए 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बीमा धन कर दिया गया है.
दो फीसदी राशि होती है प्रीमियम
किसानों से बीमा कराने के एवज में कंपनी कुल बीमा राशि का दो फीसदी प्रीमियम के रूप में लेती है. वहीं केंद्र व राज्य सरकार का इसमें 9-9% का अंशदान होता है.
इस बार धान सिंचित के लिए 1200, जो की पहले 800 लगता था, लेकिन इस बार 900 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि लग रही है. ऐसे ही मूंगफली में पहले 800 अब 840, कोदो में पहले 300 अब 320, कुटकी में पहले 320 अब 340, अरहर पहले 720 अब 760 व रागी पहले 220 और अब 300 रुपए प्रीमियम राशि लग रही है.
ये भी पढ़े – सरकार ने नक्सलियों को लेकर फोर्स को किया फ्री हैंड, अब आर या पार की लड़ाई लड़ेगी सरकार
बीज-खाद सब महंगा
खेती की लागत में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. किसानों का कहना है कि जो धान बीज पहले 2800 रुपए में मिलता था. वही धान बीज अब 3400 रुपए प्रति क्विंटल कीमत पर बाजार में मिल रहा है. इसी तरह पतला धान बीज 3000 रुपए से सीधे 3900 रुपए हो गया है. उड़द में 2250 रुपए और मूंग में 1100 रुपये बढ़ गया है. इसके अलावा कृषि उपकरण 3 प्रतिशत दवाइयां 10 प्रतिशत महंगी हो गया हैं ट्रैक्टर-हार्वेस्टर के किराये के साथ ही खेती के लिए उपयोग होने वाले मजदूरों की रोजी में भी इजाफा हो गया है. राजनांदगांव जिले में करीबन 68 हजार किसानों ने 93056 हेक्टेयर रकम का बीमा 887.51 करोड़ रुपए की प्रीमियम राशि अदा कराया है. इनमें राजनांदगांव जिले के 41520 किसानों ने 52522 हेक्टेयर, खैरागढ़ जिले के 16598 किसानों ने 23967 हेक्टेयर एवं मोहला-मानपुर जिले के 10042 किसानों ने 23967 हेक्टेयर भूमि का फसल बीमा कराया है. इन किसानों के पास बीमा कराने के लिए 31 जुलाई तक का समय है. जिसके बाद पोर्टल लॉक कर दिया जाएगा.