Chhattisgarh: CM साय ने तिलासो बाई से खरीदे दीए, PM आवास योजना के हितग्राहियों को दिया दीपावली का गिफ्ट
Chhattisgarh: दीपोत्सव पर CM विष्णु देव साय ने बगिया स्थित निवास कार्यालय में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान जनता को दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दीपावली का उपहार भी दिया. इस दौरान हितग्राहियों ने भी CM साय की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. साथ ही उन्हें उपहार में धान की बाली दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राही तिलासो बाई से मिट्टी के दीए और कलश भी खरीदे.
दिवाली पर भेंट किए उपहार
बगिया कैंप ऑफिस में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही CM साय से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने उनसे मुलाकात कर उन्हें दीपावली का उपहार और शुभकामनाएं दीं. इस दौरान CM ने प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही तिलासो बाई से मिट्टी के दीए और कलश भी खरीदे. तिलासो बाई को पक्का आवास तो मिला ही है. साथ ही उन्हें माटी कला बोर्ड की तरफ से इलेक्ट्रिक चाक भी दिया गया है. वह इनकी मदद से दीए, कलश, घड़ा सहित अन्य सामानों का निर्माण कर बाजार में बेचती हैं और अपना जीवनयापन कर रही हैं.
आज दीपोत्सव के पावन अवसर पर निवास कार्यालय, बगिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दीपावली का उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर हितग्राहियों ने मुझे, स्नेह के प्रतीक धान की बाली उपहारस्वरूप भेंट की, जो हमारी समृद्ध ग्रामीण संस्कृति और किसानों की समृद्धि का… pic.twitter.com/QzVjTKmsUa
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 1, 2024
CM को आभार किया व्यक्त
इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही तिलासो बाई, नवीता पैंकरा, अमृता बाई, रजनी चौहान, कुमारी शशि चौहान ने आवास मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए CM साय के प्रति आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- 24 साल का हुआ छत्तीसगढ़; PM मोदी ने दी बधाई, 11000 दीए जलाकर मनाया जाएगा जश्न
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही तिलासो बाई को माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक दिया गया है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक चाक मिलने के बाद से उन्हें काम में काफी आसानी हो गई है और काम भी तेज गति से होने लगा है. उन्होंने बताया कि वह मिट्टी से दीया, चिमनी, गुल्लक सहित अन्य चीजे बनाती हैं.
इस बार दीपावली के समय उनके समानों की अच्छी बिक्री हुई, जिससे उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि दीपावली के समय उनके बनाए सामानों की काफी मांग रहती है. ऐसे में इलेक्ट्रिक चाक की मदद से वह तेजी से काम कर पाती हैं.