Chhattisgarh News: बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट में CRPF का एक जवान हुआ घायल, हाथ-पैर में लगी चोट

Chhattisgarh News: बीजापुर जिले के थाना भैरमगढ क्षेत्रान्तर्गत चिहका क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन पर निकले केरिपु 62/E के सहायक सेनानी मनु एचसी को प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से बाये पैर और बाये हाथ में चोट लगी है. बता दें कि पार्टी चिहका पोलिंग बुथ के आसपास के दायरे में एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. जहां यह ब्लास्ट हुआ है.
Chhattisgarh News

सीआरपीफ के घायल असिस्टेंट कमांडेंट को भैरमगढ़ के हॉस्पिटल में लाने के बाद की तस्वीर

Chhattisgarh News: बीजापुर जिले के थाना भैरमगढ क्षेत्रान्तर्गत चिहका क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन पर निकले केरिपु 62/E के सहायक सेनानी मनु एचसी को प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से बाये पैर और बाये हाथ में चोट लगी है. बता दें कि पार्टी चिहका पोलिंग बुथ के आसपास के दायरे में एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. जहां यह ब्लास्ट हुआ है. घायल सहायक सेनानी को प्राथमिक उपचार उपरान्त ईवाक्यूएट किया जा रहा है.

उसूर थाना इलाके में भी एक जवान हुआ था घायल

बीजापुर जिले के उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे. इसी दौरान UBGL सेल ब्लास्ट होने से एक जवान को चोट आई है. इससे 5 सौ मीटर के फासले पर पोलिंग बूथ है. घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें- बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 28.12% मतदान

सीएम विष्णुदेव साय ने जवान को लेकर X में किया पोस्ट

सीएम साय ने UBGL ब्लास्ट में घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. X पोस्ट में सीएम ने लिखा, बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है. जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

ज़रूर पढ़ें