Chhattisgarh: रायपुर कांग्रेस भवन में ED का छापा, शराब घोटाला केस से है कनेक्शन!
ED
Chhattisgarh: ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय (राजीव भवन) में छापा मारा है. ED के दो अधिकारी मंगलवार को रायपुर कांग्रेस भवन पहुंचे. यहां सुकमा-कोंटा में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के निर्मिाण को लेकर पूछताछ की. प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से अधिकारियों ने पूछताछ की.
रायपुर कांग्रेस भवन में ED की रेड
मंगलवार को ED के दो अधिकारी रायपुर कांग्रेस भवन पहुंचे. यहां अधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ की. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि सुकमा-कोंटा कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर ED की टीम ने समन सौंपा है. टीम ने सुकमा-कोंटा कांग्रेस भवन निर्माण संबंधी दस्तावेजों की मांग करते हुए समन सौंपा है. 27 फरवरी को दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा.
शराब घोटाले से है कनेक्शन!
आरोप है कि शराब घोटाले के पैसों से सुकमा-कोंटा में कांग्रेस कार्यलाय राजीव भवन का निर्माण किया गया है. शराब घोटाला केस के आरोपी और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा कोंटा से विधायक हैं.
रेड को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत
ED के इस एक्शन को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा-‘आपने हमें बात कर चौंका दिया है. साल भर से छापा ही छापा पड़ रहा है. ED के छापे पड़ते हैं उनको आप जेल में डाल देते हैं. आप उनके खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पा रहे हो. यह हमारे लिए दुख के विषय है. जानबूझकर हमारे लोगों को शक के आधार पर कर रहे हैं. जबरन विरोधी को प्रताड़ित करने का चुप करने का काम किया जा रहा है. लोकतंत्र में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए. सरकार की इस पर निंदा करते हैं’
ED की रेड को लेकर क्या बोल गृह मंत्री?
ED के एक्शन को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘ED का छापा उस स्थान पर पड़ा है, जहां पर भ्रष्टाचार का पैसा लगा है. कोई संस्थान बड़ा है, कोई व्यक्ति बड़ा है तो कानून छोटा नहीं होता. राज तो कानून का होगा. भ्रष्टाचार का पैसा जहां लगे हैं, वहां ईडी जा रही है तो इसे इस दृश्य में नहीं देखना है कि वह बड़ी संस्था है या छोटी संस्था है या बड़ा आदमी है.’
‘कानून अपना काम कर रहा है’
कांग्रेस कार्यालय में ED की रेड को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा-‘कानून अपना काम कर रहा है. ED को कोई जानकारी मिली होगी. सोर्स के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पूर्व सरकार ने जिस तरीके से कम किए हैं. योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया गया है. तथ्य के आधार पर रेड मारी होगी. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’