Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव के पहले मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार, दोनों डिप्टी सीएम को इन 4 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने बनने के बाद सरकार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम को 7 जिलों का प्रभार सौंपा गया है. जारी आदेश में बताया गया है कि जिलों के जिला समिति की अध्यक्षता करने, जनसंपर्क और जनसमस्याओं का निराकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार ने अपने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है.
इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है. डिप्टी सीएम अरूण साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा, जांजगीर-चांपा और जशपुर जिले का प्रभार दिया गया है.
इन नेताओं को मिली लोकसभा सीटों के लिए जिम्मेदारी
दरअसल, लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले सरकार ने मंत्रियों को लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. कोरबा और बिलासपुर लोकसभा सीट वाले जिले के लिए डिप्टी सीएम अरूण साव को जिम्मेदारी दी गई है. इसमें से एक सीट कोरबा कांग्रेस के हाथ में है.
ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने दी जानकारी
वहीं दुर्ग और राजनांदगांव सीट के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. इन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा और जांजगीर चांपा लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है. इस लिहाज से मंत्रियों को जिलों का प्रभार देना आम चुनाव की वजह से बहुत अहम माना जा रहा है.
इन जिलों की मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
डिप्टी सीएम अरूण साव – बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा – दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी – सरगुजा, जांजगीर चांपा और जशपुर
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल – बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव और नारायणपुर
मंत्री रामविचार नेताम – रायगढ़, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
मंत्री दयालदास बघेल – महासमुंद, गरियाबंद और सूरजपुर
मंत्री केदार कश्यप – रायपुर, सुकमा, बीजापुर और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा
मंत्री लखन लाल देवांगन – मुंगेली, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल – बलौदाबाजार-भाटापारा और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े – बलरामपुर-रामानुजगंज और सक्ती
मंत्री टंकराम वर्मा – धमतरी और सारंगढ़-बिलाईगढ़