Raipur पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक साथ 100 जगहों पर मारी रेड, 101 आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. जिसमें पुलिस ने 100 अलग-अलग जगहों पर रेड मारी. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने को लेकर निर्देश दिया था जिसके तहत ये कार्रवाई हुई है.
100 जगहों पर रेड, 101 आरोपी गिरफ्तार
साइबर क्राइम को लेकर रायपुर पुलिस ने एक साथ 100 अलग-अलग जगहों पर रेड मारी. म्यूल बैंक अकाउंट धारक, संवर्धक, ब्रोकर और ठगी करने वालों पर कार्रवाई की. इसमें कुल 101 आरोपी गिरफ्तार हुए. वहीं पहले भी 98 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. और लगातार 30 घंटे तक ये कार्रवाई चली.
ये भी पढ़ें- CBI की कार्रवाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, कार्यकर्ताओं ने फूंके पुतले, जमकर किया प्रदर्शन
साइबर क्राइम से हुई करोड़ों की ठगी
इस रेड की कार्रवाई में लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे. गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध देश के विभिन्न राज्यों के थानों में 930 रिपोर्ट दर्ज है, जिसमें आरोपियों द्वारा पीड़ितों से 1.57 करोड़ रूपये की ठगी की गई है. आरोपियों के खातों में ठगी की रकम 1.06 करोड़ रूपये को होल्ड कराया गया है. बता दें कि म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट और गूगल सर्च जैसे साइबर अपराध में किया गया.