Chhattisgarh News: “सीएम सही समय पर सही निर्णय लेंगे”, अरुण साव का बड़ा बयान

Chhattisgarh News: अरुण साव ने कहा कि दोनों राज्य के मुखिया है आपस में मिलना होता है, पर वास्तव में किन विषयों पर चर्चा होगी यह मुख्यमंत्री जी ही बता पाएंगे,
Chhattisgarh News

डिप्टी सीएम अरुण साव

Chhattisgarh News: CM विष्णुदेव साय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से भेंट करने राजभवन पहुंचे हैं. इस को लेकर अब उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि “दोनों प्रदेश के संवैधानिक मुखिया हैं. गवर्नर और CM के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होती हैं. मंत्रिमंडल में बदलाव मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. मुख्यमंत्री सही समय पर इस संबंध में सही निर्णय लेंगे”. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मामले को लेकर पूरी गंभीर है…भारत सरकार पूरी तरह से सजग है और छात्रों की भविष्य के साथ किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसकी पूरी तैयारी है और उसे ढंग से काम भारत सरकार कर रही है,

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज जिस प्रकार से विपक्षी दल इस मामले को लेकर राजनीति कर रहे हैं यह ठीक नहीं है, केंद्र सरकार पूरी तरह से सजग है और कठोर से कठोर कार्रवाई मामले में कर रही है. मंत्रिमंडल को लेकर जैसा मैंने कहा कि आज जिस प्रकार से समाचार आया है कि मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिल रहे हैं, दोनों सरकार के मुखिया हैं, आपस में कई विषयों पर बातचीत करने के लिए मिल सकते हैं इससे कोई विषय बनाने की आवश्यकता नहीं है, मंत्री परिषद के बारे में निर्णय करने का विशेष अधिकार मुख्यमंत्री जी को है वह उचित समय देखकर उचित निर्णय करलेंगे,

भूपेश बघेल पर उपमुख्यमंत्री का पलटवार

उन्होंने कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार कि फालतू की बातें भूपेश बघेल जी ना करें जिन लोगों की नियुक्ति होती है वह सभी देखकर किया जाता है इस पर भूपेश बघेल जी को कोई आपत्ति करने की आवश्यकता नहीं है,

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

नगर निगम के चुनाव की तैयारियों को लेकर उपमुख्यमंत्री का बयान

राज्य सरकार नगरी निकाय के चुनाव को लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरू हो गई है.. परिसीमन का कार्य प्रारंभ हो गया है , तैयारियां की जा रही है और जल्द ही चुनाव की प्रणाली को लेकर अन्य जो बातें हैं सरकार उसे पर निर्णय करेगी .चुनाव आयोग की नियुक्ति भी हो चुकी है अब निश्चित रूप से सरकार के लेवल पर तैयारी की जानी है वह सभी शुरू हो चुकी है,

ज़रूर पढ़ें