Chhattisgarh News: राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विधायक अजय चंद्राकर बोले- सभी राष्ट्रवादियों का स्वागत है

Chhattisgarh News: राधिका के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर अजय चंद्राकर ने कहा कि हर राष्ट्रवादी का बीजेपी में स्वागत है, जो राष्ट्र को प्रेम करता है, उसका बीजेपी में स्वागत है.
chhattisgarh news

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर

Chhatisgarh News: कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. इस पर बीजेपी के नेता भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. इसी बीच बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भी बयान दिया है, उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि राधिका खेड़ा ने अपना  इस्तीफा PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद के बाद दिया है.

एफआईआर करवाना चाहिए, तुरंत कार्रवाई करना जरूरी – अजय चंद्राकर

राधिका खेड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद इसे लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस से उन्हे न्याय नहीं मिला, वे अपमानित हुई. उनके अपमान से छत्तीसगढ़ का सर शर्म से झुक गया. उन्होंने आगे कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कोई प्री प्लान नहीं होता, क्या अपमान प्री प्लान होता है? लड़ाई-झगड़ा प्री प्लान नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- अंबिकापुर के हॉस्टल में रहने वाली विवाहिता के साथ पहले कार फिर गोवा ले जाकर किया दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

कांग्रेसियों ने उनका अपमान किया इसलिए भाजपा की ओर आ रही हैं. राधिका खेड़ा के सुशील आनंद शुक्ला पर एफआईआर की मांग पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर बोले कि- एफआईआर करवाना चाहिए, तुरंत कार्रवाई करना जरूरी हैं.

हर राष्ट्रवादी का बीजेपी में स्वागत

राधिका के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर अजय चंद्राकर ने कहा कि हर राष्ट्रवादी का बीजेपी में स्वागत है, जो राष्ट्र को प्रेम करता है, उसका बीजेपी में स्वागत है.

ज़रूर पढ़ें