Chhattisgarh: देवेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी पर CM साय ने राजनीतिक साजिश के आरोपों को किया खारिज, बोले- पुलिस सोच-समझकर कार्रवाई कर रही

Chhattisgarh News: आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर पश्चिम में आयोजित कावड़ यात्रा में शामिल हुए. वहीं विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है.
Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर पश्चिम में आयोजित कावड़ यात्रा में शामिल हुए. वहीं विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है.

कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है – सीएम विष्णुदेव साय

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है. पुलिस सोच समझ के कार्यवाही कर रही हैं. विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है.

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट की ज़मीन का पैसा लौटाना दुर्भावनापूर्ण है, संघर्ष समिति का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा-कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय

पुलिस ने कल देवेन्द्र यादव को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी भिलाई स्थित आवास से हुई है. पुलिस ने उन्हें बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

देर रात कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची. विधायक संविधान की कॉपी भी हाथ में पकड़े हुए थे और उसे दिखाते रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में लिखा, करारा जवाब मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें