Chhattisgarh: देवेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी पर गृहमंत्री विजय शर्मा बोले- उनको बार-बार बुलाया गया, लेकिन वह नहीं गए इसलिए पुलिस ने कार्रवाई की.
Chhattisgarh News: बलौदाबाजार मामले में विधायक देवेन्द्र यादव को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया. जिसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. वहीं इसे लेकर अब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि उनको बार-बार बुलाया गया, लेकिन वह नहीं गए इसलिए पुलिस ने कार्रवाई की.
उनको बार-बार बुलाया गया, लेकिन वह नहीं गए – विजय शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम बोले- बहुत दिनों से पुलिस जांच कर रही थी. इस मामले में अभी विधायक को बातचीत और पूछताछ के लिए रखे हैं. अनेक बातों को पूछने के लिए उनको बार-बार बुलाया गया, लेकिन वह नहीं गए इसलिए यह पुलिस की कार्रवाई हुई है. गिरफ्तारी के दौरान देवेंद्र यादव का श्वेत ध्वज लहराना गलत है, ऐसा देवेंद्र यादव को नहीं करना चाहिए था. बड़ी घटना हुई थी. मेरा आग्रह है सभी लोग जांच में सहयोग करें.
सतनामी समाज को घटना से जोड़ना गलत
डिप्टी सीएम ने कहा कि श्वेत ध्वज हमारे छत्तीसगढ़ में शांति का प्रतीक है ऐसे श्वेत ध्वज को बलौदा बाजार की घटना से जोड़ना यह बहुत गलत है. एक समाज को इस घटना से जोड़ना बहुत गलत है. इस घटना में असामाजिक लोगों ने सब कुछ किया है. सतनामी समाज पवित्र पावन है. यह समाज हमेशा उन्नति का मार्ग सोचती है, प्रगति का मार्ग सोचती है.
पुलिस ने कल देवेन्द्र यादव को किया था गिरफ्तार
बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी भिलाई स्थित आवास से हुई है. पुलिस ने उन्हें बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
देर रात कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची. विधायक संविधान की कॉपी भी हाथ में पकड़े हुए थे और उसे दिखाते रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में लिखा, करारा जवाब मिलेगा.