Chhattisgarh: पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बड़ा बयान, बोले- गुरु घासीदास के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता

Chhattisgarh News: कांग्रेस आज सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है, वहीं रायपुर में पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. 
Chhattisgarh News

पूर्व मंत्री शिव डहरिया

Chhattisgarh News: कांग्रेस आज सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है, वहीं रायपुर में पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.

गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता – शिव डहरिया

सतनामी समाज की गुरु प्रथा पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता. बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं. सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं. सतनामी समाज पूरी तरह एक है, गुरु लोग अवसरवादी हैं. कांग्रेस सरकार थी तो कांग्रेस में थे, चुनाव आया तो BJP में चले गए.

ये भी पढ़ें- खैरागढ़ में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत, एक गर्भवती महिला भी संक्रमण के चपेटे में आई

सरकार का आतंकी व दोहरा चेहरा, कांग्रेस करेगी बेनकाब

उन्होंने आगे कहा कि अमर गुफा में जैतखंभ को काटने का काम किया गया. तीन मजदूरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया. सतनामी समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग दी थी. प्रशासन ने जांच नहीं की. 3 घंटों तक प्रदर्शन चलता रहा. सरकार का इंटेलीजेंस फेल हो गया था. कलेक्ट्रेट सहित एसपी कार्यालय को जला दिया गया. बलौदाबाजार मामले के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है. कांग्रेस प्रतिनिधियों को जेल में डालने का काम किया गया. इस तरह की कार्रवाई कभी अग्रेजों ने भी नहीं की थी. सरकार की साजिश को कांग्रेस बेनकाब करेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी. सरकार का आतंकी व दोहरा चेहरा है, उसे बेनकाब करेंगे.

ज़रूर पढ़ें