Chhattisgarh: निकाय चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP-DSP समेत 50 अफसरों का ट्रांसफर

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल हुआ है. पुलिस विभाग में एक साथ ASP-DSP समेत 50 अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है.
cg_police

CG पुलिस मुख्यालय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police) में रविवार देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है. प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले एक साथ 4 ASP और 46 DSP अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है. रायपुर सीटी ASP लखन पटले को कोरबा का नया ASP बनाया गया है. उनके अलावा तारकेश्वर पटेल अब रायपुर शहर के नए ASP होंगे. जबकि वीरेंद्र चतुर्वेदी को रायपुर विधानसभा का SDOP, रायपुर कोतवाली CSP योगेश कुमार साहू को DSP डायल 100 और पूर्णिमा लांबा उरला की नई CSP बनाई गई हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य में निकाय चुनाव से पहले ये ट्रांसफर हुआ है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. आदेश के तहत 4 ASP और 46 DSP अफसरों का ट्रांसफर हुआ है.

65 अधिकारियों का ट्रांसफर

इससे पहले शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ था. एक साथ 65 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. इनमें राज्य पुलिस सेवा के दो और राज्य प्रशासनिक सेवा के 63 अधिकारी शामिल थे. डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर और जॉइंट कलेक्टर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के पद बदले गए थे. कुछ जिलों के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को भी इधर से उधर किया गया था.

ये भी पढ़ें- CM साय का जबरा फैन! जशपुर के रामलखन ने सीने पर बनवाया मुख्यमंत्री का परमानेंट टैटू, Photo वायरल

आज दोपहर प्रदेश में लागू हो सकती है आचार संहिता

छत्तीसगढ़ में आज दोपहर 3 बजे के बाद कभी भी नगरीय निकाय को लेकर आचार संहिता लागू हो सकती है. प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों, 47 पालिका, 95 नगर पंचायत और 11669 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार दोपहर 3 बजे राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी जानकारी देंगे और तारीखों का ऐलान करेंगे. तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें