Chhattisgarh: ‘मनपसंद’ को लेकर महाभारत! कांग्रेस लगातार हो रही हमलावर, पूर्व CM ने कहा- ‘सिस्टम हिल गया’

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 'मनपसंद' शराब ऐप को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है. लगातार कांग्रेस इसे लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो रही है. पूर्व CM भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक बैज और प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है.
chhattisgarh

'मनपसंद' को लेकर महाभारत!

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने हाल ही में शराब के सरकारी ऐप ‘मनपसंद’ को लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के बाद से इस ऐप को लेकर सियासी ‘महाभारत’ शुरू हो गई है. कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार को निशाने पर ले रही है. पूर्व CM भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बीच सोशल वॉर के बाद फिर भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक बैज और प्रदेश कांग्रेस ने इसे लेकर हमला बोला है.

पूर्व CM ने कहा- ‘सिस्टम हिल गया’

पूर्व CM भूपेश बघेल ने X पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ‘साथियों! जब से मैंने ‘मनपसंद ऐप’ और रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब बेचने के भाजपा सरकार के फैसले का विरोध किया है, तबसे इनका सिस्टम हिल गया है. ‘मनपसंद ऐप’ के ब्रांड एम्बेसडर अब अपने विधायकों को पुलिस के पास भेजकर मेरे खिलाफ शिकायत करा रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि विधायक तो सिर्फ मोहरा हैं, इस ‘डबल इंजन’ में कुछ शराब माफियाओं का इंजन भी जुड़ा हुआ है, जो हम सबके भारी विरोध के बाद बिगड़ा है. आखिर छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने पर शराब बेचकर किन ताकतों को फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र हो रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली, गुजरात के ‘इंजनों’ की एंट्री कराई जा रही है? लेकिन ‘मनपसंद ऐप’ वाले सुन लें, छत्तीसगढ़ के लोग उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे. न भूपेश बघेल डरेगा, न छत्तीसगढ़ की जनता. छत्तीसगढ़ महतारी की जय!’

PCC चीफ दीपक बैज ने बोला हमला

मनपसंद ऐप को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने भी हमला बोला है.  उन्होंने कहा- ‘शराब को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. योजनाओं की पूर्ति के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. शराब ऐप लाकर जनता को लूटने का काम कर रही है. शराब का सरकारी कारण हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कृषि मंत्री रामविचार नेताम द्वारा PM मोदी को भगवान कहने वाले बयान पर भी निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें-  सोशल मीडिया पर छाया Chhattisgarh, नंबर 1 पर ट्रेंड हुआ ‘छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024’

उन्होंने कहा- ‘मोदी भारतीय जनता पार्टी के भगवान हो सकते हैं. आदिवासियों के भगवान नहीं हो सकते. हमारे भगवान हमारे देवी-देवता हैं. क्या मोदी को बीजेपी के नेता बूढ़ादेव से भी ऊपर मानते हैं? PM मोदी को भगवान बोलकर आदिवासी समाज का अपमान किया जा रहा है. बीजेपी के नेताओं को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों की मिली सफलता को लेकर कहा-‘अगर असली एनकाउंटर हुआ है और ओरिजिनल नक्सली मारे गए हैं तो निश्चित तौर पर जवानों को बधाई.’

डिप्टी CM अरुण साव ने किया पलटवार

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा- ‘कांग्रेस पार्टी के नेता अपने 5 साल के काम को इतने जल्दी क्यों भूल गए. सैकड़ों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया. छत्तीसगढ़ की जनता को शराबबंदी का वादा करके धोखा दिया,
घर-घर शराब बेचने का काम किया, शराब दुकानों में डबल काउंटर लगाकर छत्तीसगढ़ के राजस्व को लूटने का काम किया. कांग्रेस को इस तरह के निराधार और बेबुनियाद आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.’

कांग्रेस ने किया पोस्ट

इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हमला बोलते हुए पोस्ट किया- शराब से कमाई के लिए हर स्तर पर गिरने तैयार, ये भाजपा सरकार.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में शराब पर सियासत, भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो, अजय चंद्राकर बोले- मर्दों वाली राजनीति करें, नहीं तो टेस्ट कराएं

ज़रूर पढ़ें