Chhattisgarh: दो राज्यों के चुनाव नतीजों पर प्रदेश में सियासत तेज, कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार
Chhattisgarh News: आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए है. हरियाणा में बीजेपी जादुई आंकड़ा पार करने में सफल रही है तो वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के अलायंस वाली इंडिया गठबंधन को बहुमत मिल गया है. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा में हुए कांग्रेस की हार पर EVM पर सवाल खड़ा कर दिया है.
दो राज्यों के चुनाव नतीजों पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने EVM पर उठाए सवाल
दो राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद देशभर में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. हरियाणा में इस बार कांग्रेस को उम्मीद थी कि पार्टी इस बार सरकार बनाने में कामयाब होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ भाजपा एक बार फिर हरियाणा फ़तेह करने में कामयाब हो गई. इसके बाद कांग्रेस के नेता फिर से कांग्रेस की इस हार का ठीकरा EVM पर फोड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने हरियाणा में हुई कांग्रेस की इस हार के बाद EVM पर सवाल खड़ा कर दिया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीद कर रहे थे कि दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है. जैसा रुझान एमपी- छत्तीसगढ़ चुनाव में था वैसा ही अब हरियाणा के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला. सभी जगह एग्जिट पोल फेल हो जाते है. ऐसे समय पर सभी राजनैतिक दलों, और जनता ईवीएम मशीन को लेकर प्रश्न चिन्ह उठाते रही है. हरियाणा में किसी भी एजेंसी के सर्वे में कांग्रेस के पिछड़ने की बात नहीं थी. परिणाम के बाद इसे लेकर प्रश्न चिन्ह उठता है. जिस राज्य में किसान, महिला, युवा सभी सरकार से नाराज़ थे. इन सभी को देखते हुए हमारी पार्टी ने मैनिफ़ेस्टों तैयार किया गया था, इसका फ़ायदा उन्हें मिलता है.
ये भी पढ़ें- जिला सहकारी बैंक में 2.47 करोड़ का बड़ा घोटाला, पुलिस को सिर्फ 14 लाख की दी जानकारी
बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया पलटवार
चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम पर कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा ने भी करारा पलटवार किया है. रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा EVM पर लगाए गए आरोप पर कहा की ऐसा है कि कांग्रेस को जो मीठा मिलता है तब खुश होते हैं जब कड़वा मिलता है तो आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. गांव गरीब किसान नौजवान महिलाओं के विकास के लिए काम चल रहा है. हरियाणा की जनता ने इस बात को देश को बता दिया है.
बहरहाल यह कोई पहली बार नहीं है जब चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम पर सवाल उठ रहा हो. इससे पहले भी लगातार चुनाव हारने के बाद कांग्रेस और विपक्षी दल के नेता EVM पर सवाल उठाते आए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में आए विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर EVM पर सवाल उठने से सियासत कितना गरमाती है.