Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, AIIMS के दूसरे दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल
Chhattisgarh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर पहुंचीं है. एयरपोर्ट से एम्स तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में 1 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए थे. वहीं रायपुर एयरपोर्ट से वे सीधे एम्स के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंची.
सीएम विष्णु देव साय ने राष्ट्रपति का किया स्वागत
रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर राज्यपाल छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
एम्स के दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल
आज रायपुर के लिए ऐतिहासिक अवसर रहा, जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस समारोह में उन्होंने 10 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 514 विद्यार्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया. वही, प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के 14 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो कर छात्रों को डिग्री दी.