Chhattisgarh की जेलों में बंद कैदी इस दिन करेंगे संगम के पवित्र जल से स्नान
गृहमंत्री विजय शर्मा
Chhattisgarh: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ चल रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. इसी बीच अब छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जेलों में बंद कैदियों को कुंभ स्नान कराने के लिए त्रिवेणी के पवित्र जल की व्यवस्था की है. ताकि जेल में बंद कैदी भी पवित्र जल से स्नान का लाभ उठा सकें. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे लेकर जानकारी दी है.
विजय शर्मा ने की कैदियों को स्नान कराने की कही बात
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि “144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हुआ है. इस बड़े धार्मिक आयोजन में स्नान करने की हर किसी की इच्छा होती है. जेलों में बंद कैदी नियमानुसार वहां नहीं जा सकते. यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने सभी कैदियों को जेल के अंदर ही ‘संगम का जल’ मुहैया कराने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली-MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ में आज बारिश का अलर्ट
25 फरवरी को कैदी करेंगे स्नान
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि जेल के कैदी 25 फरवरी को संगम के जल से स्नान करेंगे. संगम का जल अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर व अन्य जिलों के जेलों में पहुंचाया जा चुका है. शेष जिलों में पवित्र जल पहुंचाने का काम जारी है. ताकि कैदी कुंभ स्नान का लाभ उठा सकें.