Chhattisgarh Assembly Session: महिलाओं व बच्चों के लापता होने का मामला सदन में गूंजा, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया जवाब

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र आज तीसरा दिन है, वहीं सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. जिसमें कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने प्रदेश में महिलाओ और बच्चो के लापता होने का मामला उठाया.
Chhattisgarh News

विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र आज तीसरा दिन है, वहीं सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. जिसमें कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने प्रदेश में महिलाओ और बच्चो के लापता होने का मामला उठाया.

अनिला भेड़िया ने महिलाओं और बच्चो के लापता होने का मुद्दा उठाया

विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने सवाल पूछा कि प्रदेश में कितने महिलाएं व बच्चे लापता है, अब तक पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई. इसमें देरी क्यों हुई? इसके जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी थानों की जानकारी संलग्न नहीं है, उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- आज कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, सचिन पायलट पहुंचे रायपुर, कई सड़कों को किया गया बंद

जिला चिकित्सा सेटअप को लेकर विधायक भैया लाल रजवाड़े ने पूछा सवाल

बीजेपी विधायक भैया लाल रजवाड़े ने पूछा कि बैकुंठपुर में जिला चिकित्सा सेटअप कितने स्वीकृत है? कितने पदों में भर्ती हुई और कितने खाली? इसकी क्षमता कितनी है. वहीं जिला अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर किए मरीजों की संख्या और रेफर कब तक रुकेगी? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय सेटअप है. जल्द से जल्द सुविधा विस्तार कर रेफर कम हो ये प्रयास है. 15 दिन में डॉक्टर की भर्ती की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें