Chhattisgarh के ये 3 जिले हुए नक्सल मुक्त, IG दीपक झा ने किया ऐलान

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 3 जिले नक्सल मुक्त हो गए है. राजनांदगांव रेंज के IG दीपक झा ने राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ को नक्सल मुक्त जिला घोषित किया है.
Chhattisgarh news

नक्सल मुक्त 3 जिले

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रह है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के 3 जिले नक्सल मुक्त हो गए है. राजनांदगांव रेंज के IG दीपक झा ने राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ को नक्सल मुक्त जिला घोषित किया है.

राजनादगांव, खैरागढ़, कवर्धा जिला हुआ नक्सल मुक्त

राजनादगांव रेंज के तीन जिले जिसमें राजनादगांव, खैरागढ़ ,कवर्धा शामिल है. इसे IG दीपक झा ने नक्सल मुक्त जिला घोषित कर दिया है. इसके पहले राजनादगांव जिला दशकों से नक्सली जिला कहलाता था. जहां तत्कालीन SP स्व विनोद चौबे सहित 32 जवान शहीद हो गए थे, कुछ साल पहले जिले के छुरिया थाना को नक्सलियों ने लूटा भी था. लेकिन अब ये नक्सल मुक्त हो गए हैं, पर यहां स्थानीय फोर्स के लिए जवान तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें- BJP की मैराथन बैठक: मंत्री-विधायक जाएंगे गांव, वन नेशन वन इलेक्शन पर हुई चर्चा, काम को लेकर दिए गए निर्देश

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से डरे नक्सली

नक्सलियों ने एक बार फिर शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने इसके लिए प्रेस नोट जारी किया है. नक्सली नेता का कहना है कि शांति वार्ता के लिए स्थानीय नेतृत्वकारी स्थानीय नेतृत्व का राय लेना ज़रूरी हैं. अनुकूल माहौल के लिए कगार अभियान को रोकना ज़रूरी हैं. उन्होंने कहा कि विजय शर्मा द्वारा उठाए गए विषयों को वार्ता के एजेंडे में तय कर सकते हैं.

इसके पहले भी जारी किया था लेटर

बता दें कि नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर अभय उर्फ वेणुगोपाल का एक कथित लेटर सामने आया था. जिसमें अब नक्सली सरकार से युद्ध विराम की अपील कर रहे थे. बंदूक की नोंक पर सत्ता हासिल करने की बात रखने वाले नक्सली अब युद्ध विराम चाहते थे. करीब चार दशकों तक देश में लाल आतंक के जरिए उत्पात मचाने वाले नक्सली अब शांति चाहते हैं. दो पन्नों का ये लेटर तेलगु भाषा में था, जो 28 मार्च को जारी किया गया था.

ज़रूर पढ़ें