Chhattisgarh: छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस, इतने बजे तक होंगे काम

CG News: छत्तीसगढ़ में 25, 29, 30 एवं 31 मार्च को छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे. इसे लेकर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही जनता की सुविधा के लिए अपॉइंटमेंट का समय भी शाम 7 बजे तक बढ़ाया गया है.
Chhattisgarh news

रजिस्ट्री ऑफिस

CG News: छत्तीसगढ़ में छुट्टी के दिन भी आपके रजिस्ट्री के काम नहीं रुकेंगे. क्योंकि मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे. वहीं जनता की सुविधा के लिए अपॉइंटमेंट का समय भी शाम 7 बजे तक बढ़ाया गया है.

छुट्टी के दिन खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस

छत्तीसगढ़ में 25, 29, 30 एवं 31 मार्च को छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे. इसे लेकर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही जनता की सुविधा के लिए अपॉइंटमेंट का समय भी शाम 7 बजे तक बढ़ाया गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के स्पष्ट निर्देश पर महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज ही सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Gariaband: 20 दिन में 15 लोगों ने किया सुसाइड अटेंप्ट, 3 की मौत, SDM-SDOP ने कैंप लगाकर की काउंसलिंग

काम हुआ था बाधित 

दरअसल 24 मार्च को रजिस्ट्री विभाग के सॉफ्टवेयर एन.जी.डी.आर.एस. (NGDRS) में तकनीकी समस्या आने के कारण सर्वर अस्थायी रूप से डाउन हो गया था. जिससे कुछ समय के लिए रजिस्ट्री कार्य बाधित हुआ. एन.जी.डी.आर.एस. सॉफ्टवेयर का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), पुणे द्वारा किया जाता है. अफसरों ने बताया कि जैसे ही सर्वर डाउन होने की सूचना प्राप्त हुई, तुरंत एनआईसी पुणे और एनआईसी रायपुर की तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित कर तत्काल सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई. अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप शाम 6 बजे तक सर्वर सुचारू रूप से कार्य करने लगा और रजिस्ट्री कार्य फिर से शुरू हो गया. 

ज़रूर पढ़ें