CG DMF Scam: निलंबित IAS रानू साहू और माया वारियर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए भेजा जेल

CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित DMF घोटाला मामले में निलंबित IAS रानू साहू और माया वारियर की आज ED की विशेष कोर्ट में पेशी हुई. जिसके बाद दोनों की रिमांड को 17 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
CG DMF Scam:

रानु साहू और माया वारियर

CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित DMF घोटाला मामले में निलंबित IAS रानू साहू और माया वारियर की आज ED की विशेष कोर्ट में पेशी हुई. जिसके बाद दोनों की रिमांड को 17 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

कल पेश हुई थी चार्जशीट

दरअसल सोमवार को DMF घोटाला केस में ED ने विशेष कोर्ट में 7000 से ज्यादा पन्नों का चालान पेश किया. इस मामले में निलंबित IAS रानू साहू, राज्य प्रशासनिक अधिकारी माया वारियर और NGO के सेक्रेटरी मनोज कुमार द्विवेदी समेत 16 आरोपियों के नाम शामिल हैं. इसमें कुछ कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: CM की कुर्सी से हुआ TS सिंहदेव का ‘मोह भंग’, खुद बताया आगे का प्लान

जानिए क्या है DMF घोटाला?

राज्य सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है. केस में ये तथ्य सामने आए हैं कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता पाई गई। टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें- Raigarh: अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़ पूरी करने के बाद गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत

सरकारी अफसरों को मिला 40% कमीशन

जांच में पता चला कि टेंडर की राशि का 40% सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है. प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20% अलग-अलग कमीशन सरकारी अधिकारियों ने लिया है. ED ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि IAS अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.

ज़रूर पढ़ें