Chhattisgarh: नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) के जवानों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुआ. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया.
Chhattisgarh News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) के जवानों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं मौके से हथियार भी बरामद कर लिये गये हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के हवाले से बताया कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

अभियान के दौरान 7 जून को दिन भर रूक-रूककर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 4 वर्दीधारी नक्सली मारे गए. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बड़ी संख्या में नक्सली घायल होने की सूचना है. संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल है. सर्चिंग अभियान अभी जारी है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: विधायक रिकेश सेन को आया नरेंद्र मोदी का बुलावा, वैशाली नगर में बीजेपी को सबसे बड़ी लीड मिलने पर आया न्योता

गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सली शिविर का किया भंडाफोड़

वहीं, गढ़चिरौली पुलिस ने छत्तीसगढ़ सीमा के पास भीमनखोजी में एक और नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया. सर्च ऑपरेश के बाद इलाके से 6 पिट्ठू, बड़ी मात्रा में नक्सली सामान, साहित्य, दवाएं, बैग, पका हुआ भोजन, दैनिक जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुएं आदि जब्त की गईं. पिछले तीन दिनों में यह तीसरा ऑपरेशन था. गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इसकी जानकारी दी है.

नक्सलियों के सफाया को लेकर अभियान जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 29 नकस्ली मारे गए थे. वहीं इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे. यह 19 अप्रैल को बस्तर में लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुआ था.

ज़रूर पढ़ें