Chhattisgarh: लोन का झांसा देकर प्रदेश के 200 से ज्यादा शिक्षकों से करोड़ों की ठगी, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा समेत पूरे प्रदेश भर के 200 से ज्यादा शिक्षकों से लोन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. ठगों ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से इस ठगी को अंजाम दिया.
Chhattisgarh news

सरगुजा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा समेत पूरे प्रदेश भर के 200 से ज्यादा शिक्षकों से लोन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. ठगों ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से इस ठगी को अंजाम दिया.

लोन के नाम पर शिक्षकों से हुई करोड़ों की ठगी

ठगों ने लोन के नाम पर सरगुजा सहित पुरे छत्तीसगढ़ के 200 से अधिक शिक्षकों के साथ करोड़ों की ठगी की है. ठगों ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से इस ठगी को अंजाम दिया. शिक्षकों के नाम पर अलग-अलग बैंको से लोन स्वीकृत कराया. बिना बैंक गए शिक्षकों के नाम पर निजी बैंको ने लोन सेंक्शन किए. एक-एक शिक्षक के नाम पर 40-40 लाख रूपये का लोन स्वीकृत कराया गया.

ये भी पढ़ें- CG News: नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, गढ़चिरौली पुलिस ने IED को किया डिफ्यूज

ऐसे हुआ खुलासा

ज़ब ठगो ने लोन नहीं पटाया तब शिक्षकों को ठगे जाने का पता चला. वहीं रायपुर के छोटापारा स्थित DM प्लाजा में ठग दफ्तर भी चला रहे हैं. इस गिरोह ने सबसे ज्यादा शिक्षकों को टारगेट किया है. इतनी ही नहीं ठगों ने शिक्षकों को जाल में फंसाने के लिए होटल में पार्टी भी दी थी.

खबर में अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें