विस्तार न्यूज की खबर का असर, नकली खाद-बीज बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई, जांच के लिए बनी स्टेट लेवल की कमेटी

CG News: विस्तार न्यूज़ ने अपने खास कार्यक्रम विस्तार विशेष में सरगुजा संभाग में नकली खाद बीज और कीटनाशक की बिक्री को लेकर खबर दिखाया था कि आखिर किस तरीके से किसान परेशान हो रहे हैं और उन्हें हर साल करोडो रुपए का नुकसान हो रहा है. इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि विभाग की आयुक्त ने स्टेट लेवल की जांच टीम बनाने निर्देश दिया है.
CG News

जांच टीम का गठन

CG News: विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है, छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हर साल करोड़ों रुपए का नकली खाद बीज और कीटनाशक क़ृषि विभाग के अफसरों के संरक्षण में बेचा जा रहा है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है. इसे देखते हुए कृषि विभाग की आयुक्त ने स्टेट लेवल पर जांच टीम गठित किया है. जांच टीम सरगुजा संभाग के सभी जिलों में पहुंचकर खाद बीज और कीटनाशक दुकानों की जांच करेगी और गड़बड़ी पाए जाने पर दुकानदारों के साथ लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की अनुशंसा करेगी.

नकली खाद-बीज बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई

विस्तार न्यूज़ ने अपने खास कार्यक्रम विस्तार विशेष में सरगुजा संभाग में नकली खाद बीज और कीटनाशक की बिक्री को लेकर खबर दिखाया था कि आखिर किस तरीके से किसान परेशान हो रहे हैं और उन्हें हर साल करोडो रुपए का नुकसान हो रहा है. इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि विभाग की आयुक्त ने स्टेट लेवल की जांच टीम बनाने निर्देश दिया और इस टीम के बनाए जाने के बाद सरगुजा और बलरामपुर जिले के कृषि संचालक की नींद भी खुली.

जांच के लिए बनी स्टेट लेवल की कमेटी

इसके बाद उन्होंने अब जाकर उड़न दस्ता टीम गठित किया है लेकिन हैरानी की बात है की उड़नदस्ता टीम में जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उनमें कई अधिकारी कर्मचारी पहले से ही नकली खाद बीज और कीटनाशक की बिक्री को रोकने की जिम्मेदारी निभा रहें थे लेकिन उनकी लापरवाही की वजह से खाद बीज का पर्याप्त मात्रा में सैंपल लिया गया और न ही कोई बड़ी कार्रवाई की गई. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिले के ये लापरवाह अफसर और कर्मचारी उड़न दस्ता टीम में शामिल होने के बाद कितने ईमानदारी से काम करेंगे या फिर पहले की तरह ही दुकानदारों और बीज कंपनियों से साथ मिलकर प्रभावित करेंगे.

जांच टीम में इनको किया गया शामिल

कृषि आयुक्त के निर्देश पर अपर संचालक कृषि एवं राज्य अनुज्ञप्ति अधिकारी ने जांच टीम में सतीश अवस्थी उपसंचालक कृषि जैव कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभांडी रायपुर, डा सुमित सोरी सहायक संचालक संचानालय कृषि इंद्रावती भवन नया रायपुर, संतराम सिंह पैकरा सहायक संचालक संचानालय कृषि इंद्रावती भवन नया रायपुर और रितेश मोटघरे सहायक संचालक कृषि को जांच टीम में शामिल किया गया है.

बलरामपुर जिले में कृषि उपसंचालक ने सहायक संचालक नरसिंह भगत को उड़नदस्ता टीम का नोडल अधिकारी बनाया है, वहीं परमानंद वर्मा सहायक संचालक कृषि को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा सुकराराम बेक, उमाकांत सिंह, आशीष सिन्हा, प्रवीण भगत, राजकुमार गुप्ता, और संजय कुशवाहा को उड़ान टीम का सदस्य बनाया गया है.

इसी तरह सरगुजा जिले में सहायक संचालक अभिषेक झा को उड़न दस्ता टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया है और अब्रोस टोप्पो व अनिता एक्का को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसी तरह जांजगीर आलम, संतोष बेक, कृपा शंकर यादव, सुरेंद्र अहिरवार, अमित कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह और जीवन चंद्र बड़ा को उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया है.

ज़रूर पढ़ें