Chhattisgarh: सीएम निवास में 2 सितंबर को मनाया जाएगा तीज का त्योहार, महतारी वंदन की किस्त भी करेंगे जारी
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री निवास में 2 सितंबर को तीज का त्यौहार मनाया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहनों को सौगात देंगे. तीज त्यौहार को महतारी वंदन तिहार के रूप में मनाएँगे.
सीएम साय ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे. मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि जारी करें.
विष्णु भैया घर मनाबो तीजा पोरा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय इस… pic.twitter.com/z7Poo0aI0f
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 1, 2024