Raipur में डकैती, किसान परिवार को बनाया बंधक, फिर 6 लाख की नकदी समेत सोने-चांदी के गहने ले गए डकैत
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. जहां कि खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान के घर डकैती की.

घर में डकैती
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. जहां कि खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान के घर डकैती की.
रायपुर में डकैती, लाखों की नकदी समेत गहने ले गए डैकत
रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर पर डकैती की. डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब 6 लाख नकद व 5 लाख सोने-चांदी के जेवरात की लूट की. वहीं क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
खबर में अपडेट जारी है…