Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की 5 बड़ी खबरें जो दिनभर सुर्खियों में रहेंगी, विधानसभा के प्रबोधन में उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर होंगे शामिल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के विधानसभा में आज प्रबोधन कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें शामिल होने के लिए देश के उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर रायपुर आएंगे.
Chhattisgarh News:

Chhattisgarh Assembly

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें शामिल होने के लिए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला रायपुर पहुचेंगे. छत्तीसगढ़ के 2023 विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनकर आए विधायकों के लिए ये कार्यक्रम रखा गया है. इसमें नए विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ की 5 बड़ी खबरें

01– उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. उप राष्ट्रपति सुबह साढ़े 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगे. फिर 11 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4 बजे विधानसभा जाएंगे. विधानसभा में आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

02 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और नागपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह करीब साढ़े 9 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाम 6 बजे रायपुर से नागपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6.40 बजे राष्ट्र संत तुकडो जी महाराज विद्यापीठ नागपुर जाएंगे. मुख्यमंत्री वहां शाम 7 बजे से आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में शामिल होंगे. रात 8.50 बजे नागपुर से रायपुर के लिए होंगे रवाना.

03 – छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2 दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम की शुरुआत आज से होगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी. सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र शुरू होगा. प्रथम सत्र दोपहर 1 बजे से शुरू किया जाएगा. पहले सत्र में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, ध्यानाकर्षण सूचना, लोक महत्व के विषय पर व्याख्यान देंगे. द्वितीय सत्र दोपहर 2.50 से शुरू होगा. इस सत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया विधानसभा के कार्यवाही की जानकारी देंगे. शाम 4.15 बजे तीसरे सत्र की शुरुआत होगी. तीसरे सत्र में भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सभी नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के कई अधिकारियों के ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

04 – केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सुबह साढ़े 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे . दोपहर 12 बजे पुरानी बस्ती स्थित माँ महामाया मंदिर में दर्शन और पूजन-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. दोपहर 12.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाएंगे. भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे तक अलग अलग विषयों पर चर्चा करने के बाद डॉ. मांडविया दोपहर 2.30 बजे विधानसभा पहुचेंगे. शाम 4.30 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे.

05 – ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’ : श्री राम मंदिर के 500 वर्षों के इतिहास की आज संगीतमय प्रस्तुती दी जाएगी.पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजन होगा. ऑडियो वीडियो के माध्यम से राम मंदिर की गाथा की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी.शाम 6 बजे संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से ‘‘गाथा राम मंदिर की‘‘ आयोजन किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें