GST कलेक्शन में केरल, पंजाब और बिहार को छत्तीसगढ़ ने पछाड़ा

Chhattisgarh: केरल, पंजाब और बिहार को पछाड़ते हुए छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर GST कलेक्शन के मामले में देशभर में टॉप 15 राज्यों में जगह बनाई है.
gst_collection

प्रतीकात्मक चित्र

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में एक बार फिर अपना डंका बजाया है. केरल, पंजाब और बिहार को पछाड़ते हुए GST कलेक्शन के मामले में पूरे देश के टॉप 15 राज्यों में अपनी जगह बनाई है. छत्तीसगढ़ ने अप्रैल 2025 में ने 4,135 करोड़ का GST संग्रहण कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

टॉप 15 राज्यों में बनाई जगह

छत्तीसगढ़ ने GST संग्रहण के मामले में केरल, पंजाब, बिहार और खनिज संसाधनों से भरपूर झारखंड जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ते हुए देश के शीर्ष 15 राज्यों की सूची में अपनी जगह बनाई है. अप्रैल 2025 में छत्तीसगढ़ ने 4,135 करोड़ का GST कलेक्शन किया है.

साय सरकार के फैसलों से हासिल हुई यह उपलब्धि

छत्तीसगढ़ की उपलब्धि को लेकर जानकारों का कहना है कि साय सरकार ने बीते 15 महीनों में व्यापार और उद्योग क्षेत्र में कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनका यह नतीजा है. CM विष्णु देव साय के नेतृत्व में बीते 15 महीनों में राज्य सरकार ने ऐसे कई निर्णय लिए हैं, जिनसे निवेश और व्यापार को बढ़ावा मिला है.

साय सरकार के अहम फैसले और सुधार

  • उद्योग एवं व्यापार नियमों का सरलीकरण
  • गैर-जरूरी और बाधक कानूनों की समाप्ति
  • सभी जरूरी सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस की बाध्यता को समाप्त करना
  • उद्योगों की स्थापना के लिए प्रक्रिया को सरल बनाना

इन सभी पहल से राज्य में उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिला है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और राजस्व संग्रह में निरंतर वृद्धि हो रही है.

ये भी पढ़ें- Gariaband Naxal Encounter: जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 वर्दीधारी नक्सली ढेर

‘उद्योग जगत के सहयोग से संभव’

इस उपलब्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है. राज्य की आर्थिक स्थिति में यह वृद्धि जनता और उद्योग जगत के सहयोग से संभव हुई है. यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है और यह दिखाता है कि राज्य संसाधन आधारित अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर अब एक सशक्त औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है.’

ये भी पढ़ें- Raid 2 Review: सत्ता और कानून के जबरदस्त टकराव के बीच अजय देवगन की हल्की परफॉर्मेंस, रितेश और अमित सियाल ले गए लाइमलाइट

ज़रूर पढ़ें