Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, अन्बलगन पी. समेत अन्य का बदला प्रभार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार की शाम महत्वपूर्ण प्रशासनिक सर्जरी करते कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इसमें आईएएस अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) का सचिव बनाया गया है. जीएडी का अतिरिक्त प्रभार अभी आईएएस अंबलगन पी. के पास था, जो लिया गया और उनके बाकी विभाग बने रहेंगे.
Chhattisgarh news

file image

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार की शाम महत्वपूर्ण प्रशासनिक सर्जरी करते कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इसमें आईएएस अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) का सचिव बनाया गया है. जीएडी का अतिरिक्त प्रभार अभी आईएएस अंबलगन पी. के पास था, जो लिया गया और उनके बाकी विभाग बने रहेंगे. आईएएस रमेश शर्मा को मार्कफेड का एमडी बनाया गया है. आईएएस जितेंद्र शुक्ला को वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का एमडी बनाया गया है. बलगन पी. को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ खाद्य सचिव भी नियुक्त किया गया है. आईएएस टोपेश्वर वर्मा राजस्व मंडल के अध्यक्ष बनाए गए हैं. केडी कुंजाम को विशेष सचिव-राजस्व और आपदा प्रबंधन के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव धर्मस्व का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. स्कूल शिक्षा विभाग की उपसचिव डा. फरिहा आलम को श्रम विभाग के उप सचिव का प्रभार भी सौंपा गया है.

 

Chhattisgarh News

Chhattisgarh news
जारी आदेश

 

 

ज़रूर पढ़ें