Chhattisgarh: जांजगीर में अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवकों की मौत, छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे

Chhattisgarh News: जांजगीर के नैला क्षेत्र के मौहार गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई है. हादसे के बाद दोनों युवकों को जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया था, जहां से एक युवक गौतम यादव को बिलासपुर रेफर किया गया था, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
Chhattisgarh News

मृतक युवक

Chhattisgarh News: जांजगीर के नैला क्षेत्र के मौहार गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई है. हादसे के बाद दोनों युवकों को जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया था, जहां से एक युवक गौतम यादव को बिलासपुर रेफर किया गया था, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक सतपाल पटेल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक, परसदा गांव के 2 युवक गौतम यादव और सतपाल पटेल, किसी काम से जांजगीर आए थे और बाइक से वापस घर लौट रहे थे. वे दोनों मौहार गांव पहुंचे थे कि बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी. दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां एक युवक की मौत हो गई, दूसरे को बिलासपुर रेफर किया गया था तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. इनके बाद एक युवक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया है. वहीं, दूसरे युवक के शव का पोस्टमार्टम बिलासपुर के अस्पताल होने के बाद परिजन को शव सौंप दिया है. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सीएम विष्णु देव साय की पहल पर राजस्व प्रशासन में नवाचार के लिए तैयार की जा रही रणनीति

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे

छत्तीसगढ़ में जब से नेशनल हाईवे बना है लोगों की राह जरूर आसान हुई है लेकिन हादसों में बढ़ोतरी हो रही है. तेज रफ्तार गाड़ियां इसका बड़ा कारण है. इसके अलावा नेशनल हाईवे पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं उसके कारण भी लगातार घटनाएं हो रही है. नेशनल हाईवे के अधिकारी भी ऐसी घटनाओं को रोक पाने में असफल है यही वजह है कि न सिर्फ बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ में भी लगातार सड़कों पर हाथ से देखने को मिल रही है जिम मौतें भी आए दिन हो रही है.

ज़रूर पढ़ें